Instagram Threads App को कब लॉन्च किया गया?
मेटा ने 6 July, 2023 को 10 AM पर iOS (App Store), Android (Play Store) पर Threads App को लॉन्च किया है। जो Twitter का प्रतिस्पर्धी भी माना जा रहा है हलाकि इस app को लॉन्च होने के महज़ 2 घंटे के अंदर 20 लाख से ज़यादा Sign Up के आंकड़े पार कर लिए है वही महज़ 4 घंटे के अंदर ये आंकड़े 50 लाख तक पोहच गए है हर जगह यह चर्चा हो रही है की Mark Zuckerberg ने इस आप को मूल रूप से Twitter को कड़ी टक्कर देने के लिए लॉन्च और तैयार किया गया है।
आप Threads App पर अपने इंस्टाग्राम खाते के साथ SignIn कर सकते है और अपना Username, Followers, Bio और Verification Badge जारी रख सकते है हलाकि Instagram Blog Post के अनुसार इस app को 100 से ज़यादा देशो में iOS (App Store) और Google Android (Play Store) पर उपलब्ध हो गया है यानी अब कोई भी इंस्टाग्राम यूजर Threads App को एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर आसानी से Install करके इसका फायदा उठा सकते है।
Read More: Meta Verified Subscription Now Available In India: How To Get Blue Tick On Instagram?
Instagram Threads App क्या हैं?
अगर आप Instagram Threads Kya Hai In Hindi में जानना चाहते है तो आप सही जगह आये है यहाँ आपको इंस्टाग्राम से रिलेटेड जानकारी प्रदान की जाती है तो चलिए अब बात करते है instagram threads app की यह इंस्टाग्राम का नया अप्प है जो किसी भी यूजर को Text, Link, Photo, वीडियो शेयर करने के साथ साथ अन्य यूजर के message का जवाब देकर दोबारा पोस्ट करने की सुविधा देता है। हलाकि Threads App का Interface थोड़ा Twitter की तरह बताया जा रहा है।
Threads Instagram meaning in hindi में आप समझ पाएंगे Instagram threads kya hai? अधिकतर लोगो के मन में यही सवाल है। मुख्य रूप से थ्रेड्स लोगो से बातचीत करने, समुदाय से जुड़ने और संबंध बनाने का मंच हैं। Instagram threads app पर आप अपनी राय, विचार लोगो के साथ share कर सकते हैं और ट्विटर की तरह किसी भी बातचीत में जुड़ सकते हैं । इसके लिए आपको काफी फीचर्स मिलेंगे आप photos, videos, text और links के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। आप आसानी से threads app instagram अकाउंट से login कर, उन सभी लोगो को फॉलो कर सकते हैं जो आपके इंस्टाग्राम पर followers और following है।
Android या iOS के लिए इंस्टाग्राम Threads App डाउनलोड कैसे करें?
Android या iOS के लिए इंस्टाग्राम Threads App डाउनलोड करने के लिए, इन सरल चरणों का पालन करें:
Android के लिए:
- Android के लिए Google (Play Store) पर जायें।
- “Instagram Threads” Type करे और Search बटन दबाएं।
- सबसे ऊपर आपको “Instagram Threads” मिल जाएगा।
- फिर आपको “Instagram Threads” App को अपने फ़ोन में Install करना है।
- App को Open करने के बाद ऐप की अनुमतियों पर गौर करें और उसको वह दे जो उसको चाहिए।
iOS के लिए:
- iOS के लिए Apple (App Store) पर जायें।
- “Instagram Threads” Type करे और Search बटन दबाएं।
- सबसे ऊपर आपको “Instagram Threads” मिल जाएगा।
- फिर आपको “Instagram Threads” App को अपने फ़ोन में Install करना है।
- App को Open करने के बाद ऐप की अनुमतियों पर गौर करें और उसको वह दे जो उसको चाहिए।
Instagram Threads App के Feature
- इस App में सारे Feature ट्विटर की तरह दिए गए है और कुछ फीचर Twitter पर भी भारी है इसलिए जो यूजर Twitter से परेशान है तो वो Instagram Threads App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस App में पोस्ट लिमिट 500 Characters की दी जा रही है जो ट्विटर की 280 Character लिमिट से ज़यादा है।
- इस App में Text के अलावा Link, Photo और Video पोस्ट करने की भी सुविधा दी गयी है और इसमें आपको Video की लिमिट 5 मिनट तक की दी गयी है।
- इस App में आप अपनी Threads Post को आसानी से अपनी Story पर आसानी से Share कर सकते है या इसके अलावा आप किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट लिंक को आसानी से शेयर कर सकते है।
- इस App में यूजर को Block करने Mute करने या Restrict करने के लिए उन्नत गोपनीयता नियंत्रण है।
Threads app kya hai और इसका इस्तेमाल प्रभावी तरीके से करने के लिए हमे थ्रेड्स फीचर्स के बारे में जानना ज़रूरी है।Instagram Threads app पर आप daily updates, और उन विषयों को उजागर कर सकते हैं जो हाल ही में दुनिया में चल रहा है। इसके अतिरिक्त आप अपने विचार, अनुभव और राय आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। threads instagram kya hai जानने के लिए आप फीचर्स के बारे में धयान से पढ़े।
- आपको जो लोग पसंद है आपके फील्ड के या सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर आप उनसे जुड़ सकते हैं अपने opinion और thoughts शेयर कर सकते हैं।
- Instagram Threads app एक फ्री app है जिसे आसानी से play stores से install किया जा सकता है।
- इस पर आप किसी खास विषय पर बातचीत शुरू कर सकते हैं, comment reply कर सकते हैं और डायरेक्ट मैसेज भी कर सकते हैं।
- यदि आप किसी विषय पर detail में कुछ बताना चाहते हैं तो आपको Instagram Threads app पर 500 character तक के पोस्ट करने की अनुमति है।
- आप तस्वीरो के माध्यम से लोगो को प्रभावित कर सकते हैं, यहाँ आप एक बार में 10 तस्वीरों को पोस्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको Video की लिमिट 5 मिनट तक की दी गयी है जिसे आप शेयर क्र सकते हैं।
- आपको थ्रेड्स की हर पोस्ट में आपको Like, Comment, Repost, Share इत्यादि के Option मिलते है।
- Instagram Threads app का इस्तेमाल केवल वही यूजर कर सकते हैं जिनका इंस्टाग्राम पर भी अकाउंट है।
- threads instagram kya hai ये जानने के लिए पूरी जानकरी होना ज़रूरी है। तो यदि आप Threads app को अपने Insta account से log in करते हैं और फिर बाद में Threads अकाउंट delete कर देते हैं तो आपका Insta account भी डिलीट हो जाएग।
Threads instagram meaning in hindi में आप फीचर्स को जान गए होंगे। और समझ गए होंगे की thread kya hota hai और इसको कैसे प्रभावी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी थ्रेड्स पोस्ट्स को इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट लिंक को भी आसानी से share कर सकते है। Instagram Threads app में यूजर को Block, Mute और Restrict करने जैसे advanced option भी दिए गए हैं।
Instagram Threads app के लाभ:
Conversation और information sharing: थ्रेड्स पर आप आसानी से दोस्तों और लोगो के साथ सूचनाओं और विचारो का आदान प्रदान कर सकते हैं। आमतोर पर आप daily updates, opinion, thoughts दुसरो के साथ शेयर कर सकते हैं।
Brand Promotion: अधिकतर लोग नहीं जानते threads app kya hai और कैसे brand promotion के लिए इस्तेमाल करें। कोई भी brand आसानी से अपने product को थ्रेड्स पर प्रमोट कर सकता हैं। Threads फीचर्स की मदद से आप अपनी पोस्ट्स को boost कर सकते हैं। अपने प्रोडक्ट की Quality, महतवपूर्ण तत्व बता सकते हैं और अधिक लोगो को प्रभावित कर सकते हैं।
Drive Traffic: ट्रैफिक लाने के लिए थ्रेड्स एक प्रभावी मंच है, आप अपनी website का लिंक थ्रेड पर दे सकते हैं और अपनी साइट पर organic traffic बढ़ा सकते हैं। आप promotion post बनाएं उसमे साइट का लिंक ऐड करके अपनी साइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
अलग से IG Account बनाने की आवश्यकता नहीं
“Instagram Threads” App की ख़ास बात यह है की इसमें आपको अलग से IG अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि इसमें आप अपने मौजूदा इंस्टाग्राम अकाउंट यूजरनाम से ही आसानी से Log In करने की सुविधा देता है यानी आपको इसमें कुछ भी अलग से करने की आवश्यकता नहीं होगी आप सीधा अपने पुराने Instagram खाते को पूरी तरह से Threads App में Log In कर सकते है।
“Instagram Threads” App का इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले आपको “Instagram Threads” वाली Application को Install कर लेना है।
- उसके बाद आपको इसको Open करना है जिसमे आपको Log In with Instagram या आपके Instagram username को सुग्गेस्ट करेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
- अब आपको अपनी Profile Create करने का option दिखेगा जिसमे आप अलग से चीज़ो को create कर सकते है या आप ऐसा नहीं करना चाहते है तो आप ‘Import from Instagram’ पर Click करें.
- इसके बाद यह Threads App इंस्टा से आपकी प्रोफाइल को एक्सेस कर लेगा।
- अब आपको Screen के नीचे Show हो रहे “Continue” पर Click करे फिर Terms and Conditions पढ़कर दुबारा “Continue” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Follow Same Accounts ( जिन्हे आप instagram पर follow करते है ) पर Click करें।
- और उसके बाद आपको “Join Threads” पर Click करना है जिसके बाद अब आप Threads के फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।
- Threads instagram meaning in hindi में आपको सारी जानकारी दी गयी है उम्मीद है अब आप जान गए हैं। तो अब देखते हैं की Instagram Threads app को साइन अप कैसे करना है। आपको थ्रेड्स इस्तेमाल करने के लिए अलग से अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने इंस्टा अकाउंट से साइन अप कर सकते हैं।
- Instagram Threads kya hai इसके बारे में जानने के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से इसका इस्तेमाल करना होगा।
- तो सबसे पहले Instagram Threads app को गूगल प्ले स्टोर्स से install करें।
- फिर app खोलने के बाद ये आपको Instagram username suggest करेगा, आपका इंस्टा अकाउंट show करेगा उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको import के option पर tap करना है, उसके बाद आपका इंस्टा अकाउंट import हो जायेगा। यदि आप import करना नहीं चाहते हैं तो आप profile create भी कर सकते हैं।
- तो अब आपकी Instagram Threads app प्रोफाइल बन गई है। इसमें आप अपनी profile image, bio और website link लगा सकते हैं। हालाँकि आप threads app instagram से लोग इन कर रहे है लेकिन आप अपनी Threads प्रोफाइल, बायो इंस्टा से अलग रख सकते हैं।
- अब आपकी इंस्टाग्राम profile थ्रेड्स पर import हो जाएगी तो अब आप continue पर क्लिक करे फिर Terms and Conditions के बाद continue पर क्लिक करें।
- यहाँ अब आपको ऑप्शन मिलेगा Follow Same Accounts जिसे आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं उन्हें थ्रेड्स पर भी फॉलो कर सकते हैं। तो अब आप “Join Threads” पर Click कर के threads instagram kya hai जानने का अनुभव ले सकते हैं।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है आप Threads instagram meaning in hindi में समझ आया होगा Instagram Threads kya hai इसके फीचर्स कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। Threads अभी नया है जिसके फीचर्स में समय के साथ बदलाव देखा जा सकता है।
अगर आप अपने थ्रेड्स को प्रभावी ढंग से स्थापित करना चाहते हैं और अधिक प्रमारिणक बनाना चाहते हैं तो Buy Threads Followers India खरीद सकते हैं। अधिक फोल्लोवेर्स आपकी प्रोफाइल को लोकप्रिय और पहचान योगये बनाएंगे। इसके अतिरिक्त आप सोशल मीडिया सर्विसेज में रूचि रखते हैं तो indian followers wala.in से सर्विसेज ले सकते हैं।