हम आपको Instagram Par Password Kaise Lagaye के लिए ज़्यादा घुमाएंगे फिरायेंगे नहीं और न ही आपको कुछ उलटी सीधी बात बताने वाले हैं। जिससे आप हमारा Blog बिना पढ़े ही यहाँ से चले जायें। तो चलिए शुरू करते है इंस्टाग्राम पर पासवर्ड कैसे लगाए को सही से समझते हैं।
आजकल हर किसी के पास Instagram Account होता है, लेकिन उसमे सबसे ज़रूरी बात है अपना Account Secure रखना। कई Instagram चलाने वाले लोगो को ये नहीं पता की Instagram Par Password Kaise Lagaye Ya Badle, जिससे उनके Account का Hack होने का Risk बढ़ जाते हैं।
इस Blog में हम आपको Step-by-Step Instagram Par Lock Kaise Lagaye की Guide के बारे में बताएँगे। और कैसे आप अपने Instagram Account में Password सेट Change और Secure कर सकते है — सिर्फ 2 मिनट में।
Read More: Buy Instagram Likes India
Instagram App Par Lock Kaise Lagaye? (Step-by-Step Process)
Instagram Par Password Kaise Lagaye के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए Steps को Follow करना है, उसके बाद आप आसानी से Instagram Par Lock Kaise Lagaye को सही से समझने में कामयाब हो सकते हैं।
Step 1 – अपनी Mobile “Setting” में जायें।
Instagram Par Password Kaise Lagaye के लिए सबसे पहले आपको अपनी Mobile “Setting” में जाना है, और ऊपर Search Bar में App Lock को लिखकर Search करना हैं।
Step 2 – App Lock वाले Option में जायें।
App Lock वाले Option पर Click करना है, उसके बाद आपको शुरू में ही Password Create करना हैं। फिर आपको Next पर Click करना हैं।
Step 3 – Instagram App पर Lock Enable करें।
Use App Lock पर Click करने के बाद आपको अपने Mobile में Installed सभी Applications देखने को मिल जाएंगे। आपको Instagram पर Lock लगाना है, तो आपको उसके सामने वाले Option पर क्लिक करके Enable करना हैं।
Note: अगर आप Instagram Par Lock हटाना चाहते है, तो उसी तरह से App Lock में जाए और Instagram App के सामने वाले Option पर Click करके उसे Disable करे। आपका Instagram पर Password और Lock हट जाएगा।
Instagram Par Password Kaise Badle? (Step-by-Step Process)
अगर आप Instagram Par Password Kaise Lagaye को सही से समझ गए है तो अब आपको Instagram Par Password Kaise Badle को सीखना होगा। यह करना भी बहुत आसान है, तो चलिए आपको Step-by-Step Process के तहत समझाते हैं।
Step 1 – Instagram App Open करें।
Instagram App Open करे और अपनी Profile Icon पर Click करें।
Step 2 – Settings & Privacy में जायें।
Top-Right Corner में तीन Lines (☰) पर Click करके “Settings and privacy” वाले Option पर जायें।
Step 3 – Security Option पर जायें।
“Security” वाले Section में जाकर Password वाले Option को Select करें।
Step 4 – Old और New Password Enter करें।
अपना मौजूदा यानी Current Password और New Password Type करे (Strong Password बनायें)
Step 5 – Save Changes पर Click करें।
“Save” वाले Option पर Click करते ही आपका New Password Account पर Apply हो जाएगा।
✅ Tip: आप Strong Password बनाने के लिए Letters + Numbers + Special Characters का Mix इस्तेमाल कर सकते हैं।
Instagram Account का Password भूल गए तो क्या करें?
बहुत सी बार ऐसा होता है की हम अपने Instagram Account का Password ध्यान नहीं रहता है, और हम भूल जाते हैं। इसलिए हम Instagram Par Password Kaise Lagaye के बारे में जानना चाहते हैं। लेकिन इसमें भी आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, इसका भी Solution हम आपके लिए लेके आये हैं।
“Forgot Password?” Option का इस्तेमाल करें।
- 
Login Screen में Forgot password? पर Click करें।
- 
अपना Email, Username या Phone Number को डालें।
- 
आपको अपनी Email पर एक Password Reset Link मिलेगा — उसको Open करके नया Password Create करें।
✅ Tip: अगर आप फिर से अपने Instagram Account का Password भूलना नहीं चाहते हो, तो आप अपने Password को हमेशा याद रखने के लिए Google Sheet पर रख सकते हैं।
Instagram Account Ko Secure Kaise Kare?
Step 1 – Two-Factor Authentication (2FA) को Enable करें।
Settings → Security → Two-Factor Authentication → “Text message” या “Authenticator App” में से एक को चुनें।
Step 2 – Strong Password बनायें।
कम से कम आपको 8 Characters, Capital Letters, Symbols, और Numbers का Mix यूज़ करना हैं।
Step 3 – Suspicious Apps & Logins को Check करें।
Security → Login Activity में जाकर Check करे कोई Unknown Device Login तो नहीं। अगर है तो यूज़ वहा से तुरंत Remove करें।
Instagram Account Ko Hack Hone Se Kaise Bachayein
Instagram Par Password Kaise Lagaye को समझने के बाद अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Hack होने से बचाना चाहते हो, तो उसके लिए आपको कुछ चीज़े करनी होती हैं। और कुछ चीज़ो को अपने Account में Follow करना होता है।
- 
Fake Logins Page पर कभी Password ना डालें।
- 
Public और Free Wi-Fi पर Account Login ना करें।
- 
कुछ गलत Activity पर तुरंत Password Change करें।
FAQs – Instagram Par Password Kaise Lagaye
क्या इंस्टाग्राम में पासवर्ड लगाने के लिए ईमेल ज़रूरी हैं?
हाँ अगर आप इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाए तो रिसेट लिंक ईमेल पर आता हैं।
क्या एक पासवर्ड फेसबुक और इंस्टाग्राम में यूज़ कर सकते हैं?
नहीं! सिक्योरिटी के लिए हमें अलग अलग पासवर्ड्स रखना चाहिए।
इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट लिंक नहीं आ रहा, क्या करें?
अपने ईमेल का स्पैम फोल्डर चेक करे या फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करें।
इंस्टाग्राम में पासवर्ड लॉक कैसे लगाएं?
बस अपनी मोबाइल सेटिंग में जाए और अप्प लॉक में जाकर इंस्टाग्राम अप्प को इनेबल कर दे।
 
							
						 
			








