क्या आप भी instagram reels viral tricks in hindi खोजते हुए यहाँ आये हैं। तो, आज हम आपके लिए इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें की ज़बरदस्त टिप्स और ट्रिक्स लाये हैं। वैसे तो, हम सभी जानते हैं इन दिनों रील्स और short videos का अधिक trend हैं। जितना लोग रील्स बनाने में दिलचस्पी रखते हैं उतना ही रील्स देखने में। तो, क्या आप भी चाहते हैं की अधिक देखे जाने वाली रील्स में आपकी रील्स भी शामिल हों?
Instagram par viral kaise hue? वैसे तो ये इतना मुश्किल नहीं हैं। अगर आप सही रणनीति के साथ निरंतर काम करते हैं तो आप अपनी रील को वायरल कर सकते हैं। तो सही मार्गदर्शन देने के लिए आज हम आपके साथ instagram reels viral tricks share करने वाले हैं। जिनकी मदद से आप आसानी अधिक व्यूज और लाइक्स प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप हमारी Insta video viral kaise kare की सारी टिप्स फॉलो करते हैं तो आप देख पाएंगे की आपकी रील पर कितनी तेज़ी से हज़ारो लाखो व्यूज आते हैं। दर्शक आपके साथ जुड़ते हैं, आपकी रील लाइक करते हैं और आखिर वो तेज़ी से वायरल हो जाती है।
तो आज आप इस ब्लॉग पोस्ट में जानने वाले हैं instagram par viral hone ka tarika. इसी के साथ ही instagram par viral kaise ho के लिए आपको क्या नहीं करना चाहिए। और सबसे महतवपूर्ण किस प्रकार की रील वायरल होने की सम्भावना होती है। या फिर किस तरह की रील दर्शको का ध्यान आकर्षित करती है। तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं instagram par viral kaise ho सकते हैं।
Read More: Instagram Par Views Kaise Badhaye
Instagram Reels Feature क्या है ?
इंस्टाग्राम पर रील फीचर मुख्य तोर पर शार्ट वीडियो बनाने का तरीका है। जिमसे आप 15 – 30 seconds का वीडियो बना सकते थे लेकिन अब इंस्टाग्राम ने 90 seconds तक का वीडियो बनाने की अनुमति दी है। इसी के साथ रील फीचर में आपको अपनी वीडियो को edit करने के काफी अच्छे Features और Tools मिलते हैं।
रील फीचर में आपको स्टीकर, फ़िल्टर, टेक्स्ट, इफ़ेक्ट और अब तो ट्रांजीशन इफेक्ट्स के साथ क्लिप्स जोड़ेने के भी फीचर हैं। इंस्टाग्राम ने यूजर के बेहतर अनुभव के लिए अपने फीचर्स में काफी बदलाव किये हैं। जिसके साथ ही रील बनाने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है कोई भी व्यक्ति आसानी से एक अच्छी आकर्षक रील बना सकता हैं।
Instagram Reels Viral Tricks In Hindi (100% working)
Instagram par viral kaise hue इसके लिए आपको थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत है। देखिये, इंस्टाग्राम पर हर कोई रील बनता है और users देखते भी हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता की आपकी रील वायरल हो गई। instagram par viral kaise hue ये कोई इतना मुश्किल भी नहीं है अगर आप सही तरीके से काम करते रहेंगे तो आप जल्द अपनी रील को वायरल होता देख सकते हैं। तो एक-एक करके सारे टिप्स को ध्यान से पढ़े और अपनी रील वायरल करें।
1 – अपनी प्रोफाइल को Switch To Professional Account करें
Instagram reels viral tricks में पहली ट्रिक ये है की आप अपनी पर्सनल प्रोफाइल को professional account में Switch करें। अगर आप वाकई अपने instagram par viral kaise hue चाहते हैं तो आप अपना प्रोफेशनल अकाउंट करें।
इसका पहला फायदा तो ये हैं की पर्सनल अकाउंट के मुक़ाबले professional account में आपको ज़यादा फीचर्स मिलते हैं। जैसे की आपको अपनी रील की निगरानी के लिए Insights का फीचर मिलता है। जिसमे आप अपने व्यूज, लाइक्स, शेयर्स, कमैंट्स, सहभागिता दर का भी आंकलन कर पाते हैं।
दूसरा फायदा ये है की professional account में स्विच करने से आपकी रील अधिक दर्शको तक पहुंचेगी। क्यूंकि, professional account को इंस्टाग्राम एक creator की तरह लेता है और साथ ही ये यूजर की फीड में आपकी रील को ज़्यादा प्रदर्शित करता है। जीससे आपके रियल व्यूज बढ़ते हैं और आर्गेनिक तरीके से लाइक्स आते हैं।
2 – Elegant और High Quality रील्स वीडियो बनाएं”
Instagram pe reels viral kaise kare में सबसे अहम् भूमिका में आपकी रील की होती है। रील वायरल करने के लिए आपको वीडियो और audio quality high रखनी चाहिए ताकि वो जल्द वायरल हो सके।
Quality से मतलब केवल HD video से नहीं है बल्कि ऐसी वीडियो से है जो दर्शको का ध्यान आकर्षित करे उन्हें impress करे। आपकी रील के cinematic look के साथ-साथ उसकी ऑडियो क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए।
Instagram par viral kaise hue इसके लिए आपको अपनी रील बनाने की प्रक्रिया को strategic बनाना होगा। जैसे की आपको latest trends का पता होना चाहिए ताकि आप जो भी वीडियो बनाये उस पर अधिक व्यूज आने की पूरी सम्भावना है।
साथ ही आपको इंस्टाग्राम रील फीचर का बेहतर ढंग से उपयोग करना आना चाहिए। आपको suitable फिल्टर्स, इफेक्ट्स का पता होना चाहिए की आपकी किस रील के लिए क्या उपयुक्त है। ये नहीं की आप अपनी रील को अधिक प्रभावी दिखाने के लिए अधिक फिल्टर्स और इफेक्ट्स उसमे इस्तेमाल करे। ये ठीक नहीं लगेगा और इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।
इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें वो भी कम समय में तो आपकी वीडियो quality high होनी चाहिए। अगर आपके पास DSLR या कोई professional camera नहीं है तो आपको इनमे invest करने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी शूट कर quality रील बना सकते हैं।
Quality रील बनाने के लिए आप video editing apps की सहायता ले सकते हैं। आप VN, InShot और Video Maker app की मदद से अपनी रील को बिलकुल cinematic look दे सकते हैं और instagram reels viral kaise kare के लिए अधिक व्यूज प्राप्त कर सकते हैं।
3 – Instagram के Trending Topics पर Reels बनाये
तो अगली instagram reels viral tricks in hindi ये है आपको उन टॉपिक्स पर वीडियो बनानी चाहिए जो पहले से ही ट्रेंड में हो। Trending Topics पर वीडियो बनाने से आपकी रील के वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं। साथ ही ट्रेंड टॉपिक्स पर बनाई गई वीडियो यूजर की फीड में अधिक बार आती है और ये अधिक व्यूज प्राप्त कर लेती है।
Instagram par viral kaise ho इसके लिए आप सबसे पहले पता लगाएं की इंस्टाग्राम के लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक क्या चल रहे है। पता लगाने के लिए आप अपने feed को explore कर सकते हैं। फिर, देखें उसमे किस टॉपिक पर वीडियो बार-बार आ रहे हैं। जिसभी टॉपिक पर वीडियो ज़्यादा आयीं हैं उस पर अपनी रील बनाये।
जब आप इस तरह से search कर रील बनाएंगे तो उसके वायरल होने की पूरी सम्भावना होगी। पहला तो इंस्टाग्राम trending topic की वजह से आपकी वीडियो को यूजर की फीड में ज़्यादा दिखाता है । जिससे आपकी वीडियो के व्यूज तो बढ़ते है साथ ही उस पर लोग अधिक लाइक्स, कमेंट्स, सेव और शेयर भी करते हैं ।
4 – इंस्टाग्राम रील के लिए Catchy और One Liner कैप्शन जोड़े
Instagram pe reels viral kaise kare इसके लिए आपको अपनी रील में eye catchy कैप्शंस को जोड़ना चाहिए। आपने देखा होगा की रील्स में wait for twist , watch till the end जैसे कैप्शन होते हैं और इनके वजह से लोग पूरा वीडियो देखते हैं। इस तरह के कैप्शन लोगो को end देखने के लिए उत्सुक करते हैं ताकि वो पूरा वीडियो देखें।
Instagram me video viral kaise kare के लिए आपको अपने वीडियो में ऐसे कैप्शंस ज़रूर जोड़ने चाहिए। ऐसे ट्विस्ट वाले कैप्शन के साथ लोग पूरा वीडियो देखते हैं की एन्ड में कुछ मज़ेदार सा twist होगा। जिससे आपका वाच टाइम बढ़ता है और आपकी वीडियो वायरल होने के100% चांस होते हैं। वाच टाइम बढ़ने से इंस्टाग्राम अल्गोरिथम को ये लगता है की वीडियो लोगो द्वारा अधिक पसंद की जा रहीं हैं जिससे वो यूजर की फीड में बार बार दीखाता है। तो instagram par viral kaise ho के लिए आप unique कैप्शन खोजे और उन्हें अपनी रील में जोड़े।
5 – High Volume Hashtags को reels में add करें
Instagram me video viral kaise kare के लिए आपको ज़्यादा खोजे गए High Volume वाले hashtags पर ध्यान देना चाहिए। hashtags आपकी रील को वायरल करने में अहम भूमिका निभाता हैं। जब आप अधिक खोजे गए हैशटैग्स अपनी रील में add करते हो तो वो आपकी रील को अधिक लोगो तक पहुंचाते है।
मान लीजिये आपने अपनी रील में high वॉल्यूम हैशटैग्स ऐड किये जिसे लोग ज़्यादा serach कर रहे हैं। तो इससे जबभी वो हैशटैग search किया जायेगा तो search result में आपकी रील top पर प्रदर्शित होगी। क्यूंकि आपने high volume हैशटैग्स अपनी रील में add किये है। ये सबसे आसान instagram par viral hone ka tarika है जिससे आप कम समय में अपनी रील को अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हैं।
लेकिन आपको अपनी रील में relevant hashtags ही add करने हैं। अगर आप कोई भी irrelevant hashtag अपनी रील में add कर देते हो तो उससे रील यूजर द्वारा नहीं देखी जाएगी जिससे आपके हैशटैग ऐड करने का भी कोई फायदा नहीं होगा।
निष्कर्ष
Instagram reels viral tricks in hindi में हमने आपके साथ 100% working tips टिप्स शेयर की हैं। ये आपकी रील पर अधिक व्यूज, लाइक्स बढ़ाएंगी साथ ही ये आपकी engagement rate में भी बढ़ोतरी करेंगी।
Instagram pe reels viral kaise kare की हमने आपको सारी मुख्य जानकरी अपने ब्लॉग पोस्ट्स में दी है आप आसानी से अपनी रील वायरल कर सकते हैं। हालाँकि अगर आप चाहते हैं की कुछ ऐसा जिसमे कम समय में आपकी इंस्टाग्राम रील वायरल हो जाये तो instagram followers buy india से आप रील व्यूज बढ़ा सकते हैं। जब आपके पास एक बड़ा फैन बेस होगा तो आपके व्यूज बढ़ाने के लिए कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
Tags: instagram par viral hone ka tarika instagram par viral kaise ho instagram par viral kaise hue instagram pe reels viral kaise kare instagram reels viral kaise kare instagram reels viral tricks instagram reels viral tricks in hindi इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें