Facebook Par Followers Kaise Badhaye - फेसबुक फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये

 

 

आज हम आपको Facebook par followers kaise badhaye के बारे में बताएँगे। जिसे जानने के बाद आप अपने facebook में कही भी followers को बढ़ा सकते है। फेसबुक में आप आसानी से अपने फोल्लोवेर्स को increase कर पाओगे। इसलिए आज हम इस ब्लॉग में Facebook followers kaise badhaye आपको paid और organic दो तरीके बताएँगे। इन दो तरीको को आज़मा कर आप आसानी से अपने फेसबुक फोल्लोवेर्स को बढ़ा सकते है।  

 

जैसा की हमने आपको पिछले blog में Twitter par retweets kaise badhaye और Twitter par like kaise badhaye के बारे में बताया था। अगर आप पढ़ना चाहते है तो दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से हमारा ब्लॉग पढ़ सकते है। आज हम आपको Fb pe followers kaise badhaye. 

 

तो अगर आप Fb me followers kaise badhaye को जानने में Interested है। तो आप सही जगह आये है इसके लिए आपको  हमारे blog को पूरा read करना होगा जभी आप अपने फेसबुक फोल्लोवेर्स को बढ़ा सकते है।

 

Facebook par followers badhaane ki kuch asaan tarike niche diye gaye hai:

 

  1. Facebook पर ads चलायें। 

 

अगर आप नहीं जानते तो में आपको बताना चाहता हु की facebook पर आप अपने followers को ज़यादा संख्या में पाना चाहते है। तो आप सही जगह आये है इसका एक आसान तरीका facebook पर ads को चलाना है। जिससे हम आसानी से अपने फेसबुक फोल्लोवेर्स को इनक्रीस कर सकते है। 

 

क्युकी Facebook ads में आपके पास पैसे होने चाहिए जिससे आप आसानी से फेसबुक के लिए ads को चला सकते है। और जब users आपके Facebook ads को देखते है तो उन्हें कोई चीज़ पसंद आती है। तो post और ads को like करेंगे साथ ही आपको follow भी करेंगे। इससे आपके page के followers और फेसबुक अकाउंट के followers दोनों increase होने लगते है। 

 

इसलिए अगर हमें अपने फेसबुक फोल्लोवेर्स को बढ़ाना है। तो आपको उसके लिए फेसबुक पर ads चलाने होंगे। 

  1. Facebook page पर लोगो को invite करें। 

 

फेसबुक पर followers बढ़ाने का सबसे आसान तरीका आपको लोगों को अपने page को like करने के लिए invite करना है। क्युकी ये काफी आसान तरीका है फेसबुक फोल्लोवेर्स बढ़ाने का और अपने दोस्तों और परिवार को invite करना। 

 

क्युकी जब आप personal में अपने friends और family वाले लोगो को invite करते है। फेसबुक पेज पर तो आपके followers बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। क्युकी आज कोई सा भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो सब अपने notification को check करने में interested रखते है। इसलिए जब आप लोगो फेसबुक पर के लिए invite करेंगे और फिर वो उस notification को open ज़रूर करेंगे। लेकिन फिर उसके बाद आपको लोग follow करना शुरू कर देंगे। इसलिए ऐसा करने से हमारे followers बढ़ने के chances बढ़ जाते है। 

 

  1. Viral कंटेंट create करें। 

 

जैसा की आप सब जानते है की आज हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने अकाउंट को लोगो से फॉलो करवाने के लिए हमें बहुत सारे efforts लगाने पड़ते है। इसलिए अपने facebook followers को increase करने के लिए हमें viral content create करना चाहिए। जिससे आपको लोग जान सके और आपके followers खुद ही अपने आप ही followers बढ़ने लगेंगे। 

 

हालाँकि आज सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपने अंदर shorts videos फीचर ला रहे है। जिससे आप अपने अकाउंट की engagements को बढ़ा सकते है। इसलिए फेसबुक ने भी shorts videos वाला feature लाया है। जिससे आप अपने followers के साथ साथ likes comments और अपनी वीडियो share भी ज़यादा से ज़यादा लोग करते है। 

 

इसलिए हमें अपने फेसबुक फोल्लोवेर्स को बढ़ाने के लिए अपनी shorts videos को create करना चाहिए।और हमें ऐसा content बनाना चाहिए जिसे देखने के बाद हमें follow ज़रूर करे। इसलिए हमें हमेसा ऐसा content create करना चाहिए जो की viral होने के chances ज़यादा हो। 

 

  1. Facebook live पर आये। 

 

Facebook पर अपने followers को बढ़ाने के लिए सबसे आसान तरीके में से फेसबुक live को चुन सकते है। क्युकी facebook live  एक ऐसा option है जिसको आपको यूज़ करना आना चाहिए। जैसा की आप सब जानते है की हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में live आने का option होता है। और कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स में आपको उनकी शर्तो को पूरा करना पड़ता है। जब आपको वो live का option प्रोवाइड करते है। 

 

पर फेसबुक में आप आसानी के साथ live आ सकते है। इससे भी आपके अकाउंट की इंगेजमेंट्स बढ़ने लगेगी। जिससे आपके फोल्लोवेर्स खुद ही इनक्रीस होने लगेंगे। और आपको इससे बहुत satisfaction मिलेगी आप अपना live आने का एक दिन बना सकते है। और अपने followers को बता सकते है की में इस दिन रोज़ live आऊंगा। इससे जो आपको पसंद करते है वो आपके लाइव आने का wait करते होंगे और आप अपने products को भी live promote कर सकते है। 

 

फेसबुक में पहले live का option नहीं होता था। इसलिए फेसबुक ने august 2015 में अपने live feature को कुछ हाई-प्रोफाइल के लिए लांच किया था। फिर बाद में फेसबुक ने iphone और androids यूजर के लिए व्यापक रूप से april 2016 में आउट किया। जिससे कोई भी यूजर अपने facebook से live जा सकता था। 

 

  1. website पर social media लिंक जोड़ें। 

 

अगर आपकी अपनी एक website है और आप उस website के अंदर अपने सोशल मीडिया links लगाना भूल गए है। तो आपको अपने सोशल मीडिया links को ज़रूर लगाना चाहिए। क्युकी इससे आपको बहुत फायदा देखने को मिलेगा और आपके लिए अपने नए फोल्लोवेर्स को ढूढ़ना आसान हो जाएगा। और कुछ लोग आपको आपकी साइट से सोशल मीडिया links ढूढ़ते है। इसलिए तो हमें ध्यान और सही तरीके से सोशल मीडिया links को जोड़ना चाहिए। 

 

आप फेसबुक अकाउंट का लिंक अपनी website के अंदर दे सकते है। जिससे आप आसानी से अपने नए followers को प्राप्त कर सकते है। क्युकी अगर आपकी website पर high traffic है तो आपके लिए ये फायदेमंद बात है। और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आप वो traffic ले जा सकते है। 

 

निष्कर्ष

 

जैसा की हमने आपको Facebook par followers kaise badhaye के बारे में बताया जो आपके फेसबुक अकाउंट के लिए काफी फायदे मंद साबित होगी। क्युकी जो organic तरीके हमने आपको followers को बढ़ाने के लिए बताये है। अगर आपके इन तरीको को follow करने के बाद भी आपके Facebook par followers नहीं बढ़ रहे है। तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है इसका भी solution आपको यही मिलेगा। 

 

अब बात करते है की paid तरीके से अपने Facebook me followers kaise badhaye. तो में आपको बताना चाहता हु की हमारी कंपनी एक सोशल मीडिया सर्विसेज प्रोवाइडर है। जो आपको हर तरह के सोशल मीडिया से रिलेटेड हर तरह की सर्विस देते है। आप हमारी कंपनी Followerbar से अपने Facebook followers को खरीद सकते है। 

 

तो अगर आप भी हमारी कंपनी से satisfy और अपने Facebook par followers kaise badhaye paid  ( buy facebook followers )तरीके से जानना चाहते है। तो आप सही जगह आये है आपको बस हमारी company से online कांटेक्ट करके अपने facebook followers बढ़ा सकते है। 

 

0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Log in with your credentials

Forgot your details?