Facebook page par likes kaise badhaye - फेसबुक पेज लाइक्स कैसे बढ़ाये

 

 

आज हम आपको Facebook page par likes kaise badhaye के बारे में बताएँगे। जैसा की आप सब जानते है की Facebook एक पॉपुलर social media platform है जो आपको हर तरह से satisfy करता है। और आप सबको पता होगा की facebook एक फ्री मीडिया प्लेटफार्म है जिसे आज सारी दुनिया में यूज़ किया जाता है।  

 

 हमने आपको पिछले blog में Facebook Par Followers Kaise Badhaye के बारे में बताया था। अगर आपका वो blog missed हो गया हो तो आप नींचे Read More वाले link पर click करके post को पढ़ कर अपने facebook likes को बढ़ा सकते हैं। 

 

तो आप ऊपर दिए गए Title को देख कर समझ ही गए होंगे की आज हम आपको Facebook page par likes kaise badhaye के बारे में बताएँगे। जिसको जानने के बाद आप आसानी से अपने Facebook page में likes को बढ़ा सकते है। लेकिन हमने आपको इस पोस्ट में organically और paid दो तरीके बताये है। facebook page पर likes बढ़ाने के ताकि आपको कोई problem ना हो।  

 

हमने Facebook page par likes kaise badhaye के कुछ आसान Steps नीचे दिए गए है। 

 

Step1. अपनी audience को समझें। 

 

जब आप अपना facebook page create कर लेते है तो उसके बाद आप आसानी से उसपर 10 से 20 पोस्ट को डाल देते है। लेकिन इन पोस्ट में से हमारे जिस पोस्ट पर सबसे ज़यादा लाइक्स आते है। तो हमें उस पोस्ट पर ध्यान देना चाहिए ताकि आपको पता चले की किस तरह का content audience आपसे चाहती है। 

 

अगर आप ये समझ जाते है की किस पोस्ट को लोग सबसे ज़यादा पसंद कर रहे है। तो  वैसा कंटेंट डालके आप अपने Facebook page पर likes को बढ़ा सकते है। इससे आपका facebook page जल्दी से ग्रो होने लगेगा। और साथ ही में आपकी सभी पोस्ट पर आपको बहुत सारे लाइक्स भी देखने को मिलेंगे। 

 

तो अगर हमें अपने Facebook page पर likes बढ़ाने है। तो उसके लिए हमें अपनी audience को समझना पड़ेगा की हमारी ऑडियंस हमसे कैसा कंटेंट चाहती है। और हम उसे वैसा ही content देते है तो यक़ीनन हमारा fb page खुद ही ग्रो होने लगेगा। 

 

  1. अपने friends को invite करें। 

 

फेसबुक पर ये फीचर इनबिल्ट है क्युकी facebook एक फ्री सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसके ज़रिये से हम अपने facebook page को like करने के लिए invite करते है और fb पर ये करना free ऑफ़ cost है। जिसे आप आसानी से लोगो तक पोहचा सकते है। 

 

हलाकि इससे आपको ये नहीं सोचना है की बहुत सारे लाइक्स आपके facebook page पर आने लगेंगे। क्युकी अगर आपने अपने 1,000 लोगो को अपने facebook page को like करने के लिए invite किया तो यक़ीनन उसमे से 50 या 100 लोग तो आपके fb page को लाइक्स ज़रूर करेंगे। और इस तरह से हम अपने facebook page को शुरुआत में ग्रो और बूस्ट कर सकते है। 

 

  1. लोगो को Giveaway दें। 

 

जैसा की आप सब जानते है की जब कोई festival या Day आता है। तो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उसी से related content trend होते रहते है। और लोग भी ज़यादा उसी चीज़ को search करते रहते है। 

 

Giveaway का मतलब होता है मुफ्त में मिला तोहफा या कोई भी चीज़ free में मिली हो उसे Giveaway कहा जाता है। 

 

इसलिए Facebook में भी आप कोई भी Festival या Day के बारे में या फेसबुक कोई award acchive किया है। तो आप इसकी ख़ुशी के मोके पर अपने facebook page पर लोगो को Giveaway एक छोटा सा तोहफा दे सकते है। जिससे लोग आपकी इस पोस्ट में बहुत ज़यादा इंटरेस्टेड हो जाते है। 

 

जब भी हम Giveaway करे तो अपने facebook page के साथ साथ अन्य Groups और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर share करे ताकि लोगो को पता चले की आप फेसबुक पेज पर एक छोटा सा तोहफा दे रहे है इससे वो आपके facebook page को ज़रूर like करेंगे। 

 

  1. छोटा URL & Bio बनाये। 

 

अगर आपको अपने facebook page का URL लोगो से याद रखवाना है। तो हमें अपने फेसबुक पेज का URL छोटा बनाना चाहिए। जिससे किसी भी यूजर को आपके facebook page का URL याद करने में कोई प्रॉब्लम ना हो और वो आसानी से आपके page पर enter हो सकें। 

 

और हमारा facebook page जिस niche से रिलेटेड है। उसके बारे में हमें अपने about में कम जानकारी देनी चाहिए। क्युकी अगर आप ज़यादा इनफार्मेशन वह लिख देंगे तो कोई भी पढ़ने में इंटरेस्टेड नहीं होगा। और साथ ही हमारा facebook page का cover फोटो और profile फोटो attractive और unique लगाना चाहिए। जिसको देखने के बाद यूजर आपके facebook page में आना ही चाहिए। 

 

इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में  रखकर आप अपने facebook page पर लाइक्स  के साथ साथ ग्रो और increase होता हुआ भी देखेंगे। 

 

  1. Latest Topics को post करें। 

 

 जैसा की आप सभी जानते होंगे की आज हर कोई नए नए topics को पढ़ने में इंटरेस्ट रखता है। इसलिए हमें अपने facebook page पर अपनी niche से रिलेटेड जो topic ज़यादा trend में चल रहा होगा। उस topic के बारे में हम अपने facebook page के अंदर share करते है। तो हमारे facebook page पर जितने भी members होंगे वो आपकी पोस्ट को लाइक करेंगे। और share भी जिससे आप आसानी से अपने facebook page पर likes बढ़ा सकते है। 

 

निष्कर्ष 

 

जैसा की हमने आपको organically Facebook page par likes kaise badhaye  के बारे में बताया जो की आपके Facebook page के लिए काफी important है। जब तक आपके Facebook page पर likes नहीं आएंगे। तब तक आप अपने Facebook page को grow नहीं कर सकते है। तो अब बात करते है की paid तरीके से हम अपने Facebook page par likes kaise badhaye। 

 

 तो अगर आपको Facebook page par likes kaise badhaye ( Buy facebook page likes India ) पेड तरीके से जानने में interested है। तो आप सही जगह आये है आपको बस हमारी company से online contact करना है और अपनी नीड के अनुसार Facebook page likes को लेना है। 

 

0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Log in with your credentials

Forgot your details?