Facebook Vs Meta - Followerbar

 

जैसा की आप सब जानते है की फेसबुक अपनी कंपनी का नाम चेंज कर रही है ये हमें थोड़ी अजीब बात लग सकती है लेकिन ये बात सच है की फेसबुक का नाम बदलकर Meta होगा जिसकी घोषणा खुद फेसबुक के सीईओ Mark Zuckerberg ने की है वो अपनी कंपनी का नाम बदलकर (Meta Platforms Inc.) कर रहे है क्युकी Zuckerberg ने कहा की फेसबुक के अंदर वो सब शामिल नहीं था जो कंपनी अब करती है इसलिए  Mark Zuckerberg ने अपनी घोषणा में ये भी कहा है की नई दुनिया Metaverse में लोग वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग करके मिल सकते हैं, काम कर सकते हैं और खेल सकते हैं। 

Read More: Instagram Me Followers Kaise Badhaye

Facebook का नया नाम Meta के बारे में कुछ जानकारी 

Meta क्या है?

जैसा की आप सब जानते है की फेसबुक अपनी कंपनी का नाम बदलकर Metaverse कर रहे है। तो हम आपको बता दे की Meta एक वर्चुअल कंप्यूटर-जनरेटेड स्पेस है। जिसके अंदर कई बढ़ते हुए बिज़नेस शामिल हैं इसलिए हम लोगो से बातचीत कर सकते हैं। इसमें हमें बहुत सारे रियलिटी सॉफ़्टवेयर देखने को मिल सकते है जिनसे हम और ज़यादा एडवांस हो जाएंगे। 

नया logo 

फेसबुक ने अपने नए logo को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया है। जिसमे लोगो को इनफिनिटी शेप में दिखाया गया है जो की एक एक pretzel की तरह की तरह है। फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी अपने नए logo को चेंज कर रही है। इसलिए लोगो को एकदम से ये सब बहुत अजीब लग सकती है। लेकिन धीरे धीरे सब Metaverse के दीवाने हो जाएंगे। 

Facebook 10 हज़ार लोगो को देगी नौकरी 

आप सब जान गए होंगे की फेसबुक अपना कॉपीराइट नाम बदलकर META कर रही है। इसलिए Facebook के CEO Mark Zuckerberg ने सोशल नेटवर्क को Metaverse बनाने की मदद में 10,000 लोगो को अपनी कंपनी में काम पर रखने की घोषणा की है। क्युकी नए Metaverse में लोग एक नया वर्चुअल एक्सपीरिएंस देखने को मिलेगा। 

Mark Zuckerberg ने क्यों बदला फेसबुक का नाम 

जैसा की आप सब जानते ही होंगे की Mark Zuckerberg नहीं चाहते थे। की फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में जाना जाए। इसलिए वो फेसबुक को एक टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में जानना चाहते थे। अपनी घोषणा में Zuckerberg कहते है की नया प्लेटफार्म Metaverse और भी प्रभावशाली होगा। और इसके अंदर यूजर कुछ भी करने में सक्षम होंगे जो भी सोच सकते है। और उन्होंने ये भी बताया है की Metaverse आपको हर तरह से सेटिस्फाई करेगा। और सबसे ख़ास बात ये है की Mark Zuckerberg ने Metaverse के अंदर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को सबसे अधिक प्रायोरिटी दी जाएगी।

क्या Facebook और अन्य app का नाम बदलेगा?

अभी तक Mark Zuckerberg ने कहा है की फेसबुक के साथ साथ हम कोई भी अन्य app का नाम बदलेगा। जिसमे Instagram, Whatsapp, और Facebook Messenger का नाम नहीं बदला जा रहा है। और कंपनी एक पहले की तरह ही copyright स्ट्रेटेजी रहेगी। लेकिन Mark Zuckerberg ने 1 दिसंबर से Metaverse लांच करने का निर्णय लिया है। तब पता चलेगा की फेसबुक का नाम बदलेगा या उसके साथ साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी नाम बदलेगा या नहीं इसलिए हमें इसका इंतज़ार करना होगा। 

निष्कर्ष

जैसा की हमने आपको फेसबुक का नया नाम क्या है। और फेसबुक अपना नाम चेंज क्यों कर रहा है के बारे कुछ एहम बातें बताई है। जिसको जानने के बाद आप आसानी से Metaverse को समझ सकते है। लेकिन ये हमें तब पता चलेगा जब 1 दिसंबर को Mark Zuckerberg अपने फेसबुक को रेप्लस करके Metaverse करेंगे। अभी तो सिर्फ खबर ही आ रही है जो की Mark Zuckerberg ने अपनी घोषणा में बताई है। अगर आपको मेटवरसे के बारे में और जानना है तो आप meta.com पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते है। और साथ हमें भी कमेंट करके बता सकते है। 

0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Log in with your credentials

Forgot your details?