youtube par subscriber kaise badhaye

 

आज इस पोस्ट में हम आपको Youtube par subscriber kaise badhaye के बारे में बताएँगे। जैसा की आप जानते होंगे की youtube एक popular सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे आप online videos देखने के लिए जाते है। 

 

कुछ लोगो ने Youtube पर अपने channel create कर रखे है। वो उनपर videos को upload करते है। ताकि वो अपनी Information को लोगो तक पोहचा सके लेकिन इसके लिए हमारे यूट्यूब पर subscriber होने बहुत ज़रूरी है। इसलिए आज हम आपको Youtube channel par subscribe kaise badhaye के बारे में सही तरीके से बताएँगे। जिससे आप आसानी से अपने youtube चैनल को ग्रो कर सके और साथ ही monetize भी। 

 

Youtube par subscriber kaise badhaye के कुछ आसान तरीके नीचे दिए गए हैं:

 

  1. Title, tags और Description सही डालें। 

 

जैसा की आप सब जानते है की जब हम अपनी create की हुई video को youtube पर upload करने जाते है। तो हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए वरना हमारे subscribers के साथ साथ views भी नहीं आएंगे। 

 

इसलिए जिस category पर हमने अपनी वीडियो को बनाया है। हमें उस category से रिलेटेड keyword research करनी होगी जिससे हम ये जान पाएंगे की हमें अपनी वीडियो का title क्या रखना है। और tags उसी से related लगाने है और description को हम अपने हिसाब से लिख सकते है। 

 

अगर आप अपनी video में कुछ और जानकारी दे रही और आपने अपनी youtube video के title में कुछ और keyword दिया है। तो इससे कोई भी यूजर आपकी video की report कर सकता है। और youtube को ये बात पता चलने के बाद आपकी video remove हो सकती है। 

 

इसलिए हमें अपनी video के topic से related keyword research करना चाहिए और अपने Title, tags और Description में देना चाहिए। जिससे हमारी वीडियो को rank में आने के chances बढ़ जाते है। 

 

  1. Regular video upload करें। 

 

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर Regular video upload करते है। तो ये एक मात्र ऐसा तरीका है जिससे आपके subscribers खुद ही बढ़ने लगेंगे। और आपके subscribers और views बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत मेहनत करने की ज़रूरत पड़ेगी। 

 

Regular video upload करने के बहुत फायदे है इससे हमें भी बहुत सी जानकारी मिलेगी। इसके बाद आप आसानी से किसी भी professional youtube creator की तरह video को shoot करने के बारे में पता कर सकेंगे। और हमें धीरे धीरे video की quality बढ़ाने के बारे में भी पता चल जाएगा। 

 

  1. Social Media पर video share करें। 

 

आपने बहुत से article और video में भी देखा होगा की हमें अपनी youtube video पर views और subscribers बढ़ाने के लिए social media पर अपनी वीडियो को share करना चाहिए। जिससे हमारे views और subscribers भी बढ़ने लगेंगे। 

 

लेकिन कुछ लोगो के साथ इसका उल्टा हुआ है। उनके social media पर वीडियो share करने के बाद भी views और subscribers नहीं बढ़ पा रहे है। ऐसा हमारी गलती की वजह से होता है। 

 

मान लीजिए आप Facebook के groups पर अपनी youtube वीडियो को share करते है। तो जिस category के group में आपने अपनी video को share किया है। वो अलग है और आपकी जो video की category है वो अलग है तो ऐसा करना सही नहीं है। हमें एक ही वीडियो की केटेगरी और groups की category में अपनी वीडियोस को share करना चाहिए। 

 

इसी तरह से हमें अपने अन्य social media पर वीडियो को share करना चाहिए। तभी हमारे subscribers और views सही संख्या में आएंगे। 

 

  1. Google Ads से video promote करें। 

 

जैसा की आप सब जानते है की जब हमारे पास सारे रास्ते बंद हो जाते है तब एक paid तरीका होता है। जिसमे हम अपने youtube channel को और videos को boost और grow कर पाएंगे जिससे हमारे subscribers और views भी आने लगेंगे। 

 

इस तरीके में पैसे देकर अपनी youtube videos पर ads चलाने होते है। आप सब ने Google Ads के बारे में तो सुना होगा। तो में आपको बता दू की हम अपनी यूट्यूब वीडियो पर ads के लिए google को पैसे देकर अपनी वीडियो को promote करा  सकते है। 

 

Google आपकी वीडियो का ad यूट्यूब पर हर जगह चलाएगा जिससे अगर आपकी वीडियो में कोई यूजर interested रहता है। तो वो आपके दिए हुए link पर click करके सीधा आपके channel पर पोहचता है। और आपको subscribe करता है और आपकी video को भी likes करता है। 

 

  1. Attractive Thumbnail बनायें। 

 

आप जानते ही होंगे की ज़ायदा संख्या में व्यूज पाने के लिए हमें एक अच्छी और Attractive Thumbnail बनानी चाहिए। जिससे हमारे views की संख्या में increasing देखने को मिल सकती है। जिस तरह आप अपनी video को create करने में मेहनत करते है। उसी तरह हमें उस video की Thumbnail बनाने में मेहनत करनी चाहिए। 

 

तो हमें ये ध्यान रखना है की जब भी किसी वीडियो के लिए Thumbnail बनाये। तो उसके Topic के ऊपर ही हमें उस video की Thumbnail बनानी है। अगर हमारी वीडियो अलग topic और category के ऊपर बनी है। और आप Thumbnail किसी और topic और category पर बनाते है। तो ये Youtube के algorithum के खिलाफ माना जाएगा जिसका effect आपके channel पर भी पड़ सकता है। 

 

इसलिए हमें मेहनत करके सही और Attractive Thumbnail create करनी चाहिए। जिससे आपके subscribers और views खुद ही बढ़ने लगेंगे। 

 

  1. Youtube Shorts का use करें। 

 

जैसा की आप सब जानते है की हर social media platforms अपने अंदर shorts video का एक फीचर दे रहा है। ठीक उसी तरह अभी हाल ही में youtube ने अपने अंदर shorts video प्लेटफार्म लेके आया है। जिसके अंदर आप अपनी shorts videos को create कर सकते है। 

 

और youtube खुद अपने shorts प्लेटफार्म पर अपने users को अच्छी Reach दे रहा है। जिससे वो अपनी videos को आसानी से दूसरी audience  के पास पोहचता है। जिससे आपके views तो बढ़ते ही है और साथ ही subscribers भी आसानी के साथ बढ़ने लगते है। 

 

Read More:Youtube Par Views Kaise Badhaye – यूट्यूब व्यूज कैसे बढ़ाये

 

इसलिए हमें अपनी videos को shorts बनाकर भी uplaod करनी चाहिए। इससे हमारे youtube पर traffic आएगा और हम आसानी के साथ अपने chahnel को ग्रो कर सकते है। 

 

  1. Related channels पर जाके comments करें। 

 

इस तरीके को आज़मा कर आप अपने subscribers को increase कर सकते है। पर इस तरीके में आपके subscribers बढ़ने के कम chances होते है पर बढ़ सकते है और इसके और भी बहुत से फायदे है। 

 

जब आप youtube पर कोई भी video देखते है तो वहा आपको पहले से ही comments देखने को मिल जाते है। इन comments में जिसका comment सबसे ज़ायदा अच्छा होता है उसपर सबसे ज़ायदा likes आते है। तो youtube उस ज़ायदा likes वाले comment को खुद ही first position पर ले आता है। और video का owner उस comment करने वाले को pin कर देता है। 

 

तो जब नया कोई भी यूजर उस video को देखता है और comments को पड़ता है। तो वो आपके comment को सबसे ऊपर देखर आपके channel को भी open करता है। जिससे वो आपकी video को देखने के बाद आपको subscribe भी कर सकता है। 

 

निष्कर्ष

 

जैसा की अब आपको पता चल गया होगा की Youtube par subscriber kaise badhaye.  ये तो हमने आपको organically तरीके से Youtube par subscriber बढ़ाने के बारे में बताया है। अब हम आपको paid तरीके से अपने Youtube par subscriber kaise badhaye के बारे में बताएँगे। 

 

हमारी कंपनी Followerbar एक सोशल मीडिया सर्विसेज प्रोवाइडर है। जो आपको हर तरह के सोशल मीडिया से रिलेटेड सर्विसेज को कम पैसो में देती  है। आज हम आपको Youtube subscribe kaise badhaye पेड तरीके से बताएँगे। जिसको जानने के बाद आप आसानी से अपने subscribers को बिना मेहनत के कम समय में बढ़ा सकते है। उसके लिए आपको हमारी इस post में दिए हुए link पर click करना होगा। 

 

तो अगर आप भी paid तरीके से Youtube pe subscribe kaise badhaye ( Buy Youtube Subscribers)के बारे में जाने के लिए interested है। तो आप सही जगह आये है आपको बस online site पर आना है और अपनी need के अनुसार subscribers को लेना है। 

0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Log in with your credentials

Forgot your details?