Youtube Par Views Kaise Badhaye l यूट्यूब व्यूज कैसे बढ़ाये? - Followebar

तो क्या आप भी  जानने के लिए उत्सुक हैं Youtube par views kaise badhaye. जैसा  की हम सभी जानते हैं की  Youtube एक लोकप्रिय और पसंदीदा  social media platform है।  जिसपर हर कोई  अपना career बनाने के  लिए यूट्यूब पर चैनल create करके अपनी category के  हिसाब से  videos को Youtube पर  upload करता है। 

लेकिन जितनी सरलता से आप यूट्यूब चैनल बना लेते हैं उतनी परेशानी youtube pe views kaise laye में होती हैं। क्योंकि आजकल हर कोई यूजर यूट्यूब पर चैनल create करके वीडियो को अपलोड करता है और competition बढ़ रहा है । जिसके कारण यूट्यूब क्रिएटर के लिए अपने youtube realtime views laana काफी मुश्किल साबित हो रहा है। 

Youtube video pe views kaise badhaye इसके लिए आपको पहले ये जानना होगा की आपकी वीडियो पर व्यूज क्यों नहीं आ रहे। जब आप Youtube पर videos upload करते हैं तो आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आते। तो ऐसा क्यों होता है इसे जानते हैं। 

देखिये, जब आपकी वीडियो पर व्यूज नहीं आते तो आपको लगता है की Youtube आपकी वीडियो लोगो तक पहुंचा रहा। तो ऐसा नहीं इसके लिए youtube  algorithms को समझें। आपकी वीडियो पर तब तक सही views नहीं प्राप्त हो  सकते जब तक आपकी यूट्यूब वीडियो SEO optimized ना हो। यूट्यूब algorithms के मुताबिक आपकी वीडियो  तक पहुंचेगी  जब आप सही ढंग से optimize करेंगे।  

तो youtube mein views kaise badhaen इसी परेशानी को हल करने के लिए आज हम अपने ब्लॉग पोस्ट में आपको यूट्यूब व्यूज कैसे बढ़ाये के बारे में मुख्य तत्व बताएँगे। अगर आप चाहते हैं वीडियो पोस्ट होते ही आप अधिक व्यूज प्राप्त कर ले तो आप इस आर्टिकल की सारी रणनीतियों को ध्यान से पढ़े।

Read More: Instagram Par Views Kaise Badhaye

यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के कुछ आसान तरीके नीचे बताये गए हैं:

YouTube par views kaise badhaye ये हर एक youtuber के लिए जानना ज़रूरी है। क्यूंकि youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको लोकप्रियता के साथ पैसा कमाने का भी बड़ा अवसर देता है। आज के टाइम में ऐसे बहुत से YouTubers हैं जिन्होंने छोटी सी शुरुआत से यूट्यूब पर अपना नाम बनाया और आज लाखों कमा रहे हैं। तो आइए  youtube par view kaise badhaye in hindi में जानते हैं ताकि आप भी अपना करियर successful बना सकें।

Step-1 Unique और Informative Videos बनाये.

यूट्यूब में व्यूज कैसे बढ़ाए में आपकी पहली गलती ये होती है की आप खुदकी बनायीं हुई वीडियो की बजाये अन्य वीडियो डाउनलोड कर upload करते हैं। तो इससे आपके व्यूज बिल्कुल नहीं बढ़ेंगे बल्कि आपके चैनल और वीडियो को यूट्यूब द्वारा ब्लॉक भी किया जा सकता है। क्योंकि यूट्यूब ने अपने एल्गोरिदम में ये बात साफ तौर पर बताई है। अगर कोई यूट्यूब यूजर किसी दूसरे के वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता है तो Youtube पर आपको ब्लॉक किया जा सकता है.

तो इसीलिए आपको प्रयास करना चाहिए की आपकी वीडियो आपकी खुदकी बनाई हुई हो किसी दूसरे की नहीं। इसके अतिरिक्त आपको अपनी वीडियो को सही जानकारी वाली बनानी चाहिए। क्यूंकि जो भी व्यक्ति आपकी वीडियो देखते है वो आशा करते है की उन्हे सही जानकरी मिले। तो आप जिसभी Topic पर video बना रहे है उसके बारे में अच्छे से research करें और सही जानकरी दें।

YouTube video pe views kaise badhaye इसके लिए आपको वीडियो की क्वालिटी पर अधिक ध्यान देना चाहिए। जैसा की आप जानते हैं competition ज़्यादा है तो प्रयास करें की आपकी content Quality high और रिलेवेंट हो। क्यूंकि अच्छे relevant content के साथ Quality video youtube pe views kaise laye में मदद करती है। 

Step-2  Video का Rename बदले.

जैसा की हम youtube pe views kaise badhaye के बारे में आपको पॉइंट्स बता रहे हैं तो हम उन गलतियों पर भी ध्यान देंगे जो व्यूज बढ़ाने में रुकावट हैं।

अधिकतर लोग वीडियो बनाने के बाद सीधा YouTube पर अपलोड करते हैं। लेकिन ऐसा करना सही नहीं है क्यूंकि इससे यूट्यूब वीडियोस पर व्यूज नहीं आते हैं।

यूट्यूब में व्यूज कैसे बढ़ाए इसके लिए जब आप अपनी वीडियो पूरी तरह बना लेते हैं तो अपनी वीडियो का टाइटल बदलें। आप जिस title या keyword पर अपनी video को rank कराना चाहते हैं वो title रखें।

जोभी Title आप अपनी वीडियो का रखना चाहते हैं उसे आपको अपनी वीडियो के rename में डालना होता है। rename करने के लिए आपको अपने वीडियो पर क्लिक करना होगा, आपको Rename का option मिलेगा, वहां से आप अपने वीडियो का नाम बदल सकते हैं।

Step-3 Relevant Tags Description और Title में Add  करें.

Youtube par views kaise badhaye free में तो आपको अपनी वीडियोस में टैग का इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप अपने YouTube वीडियो का शीर्षक बनाते हैं। तो इसमें आपको अपने YouTube वीडियोस से relevant tags add करने होते हैं। 

यूट्यूब में व्यूज कैसे बढ़ाए के लिए आपको अपने Title और description में Tags add करने होते हैं। क्यूंकि जब आप relevant tags add करते हैं तो search किये जाने पर आपकी वीडियो के Top पर दिखने की सम्भावना होती है। 

तो इसीलिए youtube views kaise badhaye के लिए आपको अपनी वीडियो का शीर्षक टैग्स को ध्यान में रखते हुए बनाना चाहिए। जिससे आपकी वीडियो को यूट्यूब पर top  रैंकिंग में आने में मदद मिले।  

Step-4 अपने Video के लिए एक Suitable Title चुनें.

हम बात कर रहे हैं youtube par views kaise badhaye free में तो इसके लिए  यूट्यूब वीडियो के title पर ध्यान देते हैं। अगर आप अपनी वीडियो को यूट्यूब पर Top  रैंकिंग में लाना चाहते हैं तो आपको एक आकर्षक Title बनाना होगा।

साथी ही आपको अपने Title में वो keyword add करना होता है जिससे आप अपनी वीडियो की रैंकिंग लाना चाहते हैं। जब आप यूट्यूब पर अपना वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको अपने वीडियो का टाइटल देना होता है। आपको उस शीर्षक का ध्यान रखन है जिस पर आपने अपना वीडियो बनाया है। वही शीर्षक जो आपने अपने YouTube वीडियो को अपलोड करने के लिए लिखा है। जब आपका title आपके वीडियो के उपयुक्त होगा तो youtube par views kaise badhaye के लिए आपको ज़्यादा प्रयास करने की आवयशकता नहीं होगी।

इसके साथ आप  Title में  कुछ keyword variations का उपयोग कर सकते हैं। इसे देखने के बाद यूट्यूब यूजर का वीडियो भी देखने पर विचार करेंगे। यदि आपने अपने वीडियो का शीर्षक कुछ और जोड़ा है और वीडियो के दौरान आप किसी और के बारे में,  कुछ और बता रहे हैं। तो इससे लोग आपकी वीडियो की report भी कर सकते हैं। और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके वीडियो डिलीट कर दिए जाएंगे और आपका चैनल ब्लॉक भी किया जा सकता है।

Step-5 Youtube वीडियोस  Social Media पर Share करें.

Youtube par view kaise badhaye in hindi में तो ये अगला तत्व है जो आपको ध्यान में रखने की आवयशकता है। आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को तो जानते ही होंगे। जब हम यूट्यूब पर अपना कोई भी वीडियो अपलोड करते हैं। फिर हम अपना वीडियो किसी भी social media platform पर शेयर नहीं करते और बस  अपने ही YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं। तो इससे आपको कोई खास फायदा नहीं होता और न ही आपके व्यूज बढ़ते हैं।

तो इसलिए youtube video pe views kaise badhaye के लिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहिए। यह YouTube एल्गोरिदम के लिए एक अच्छा संकेत प्रतीत होता है। और YouTube आपके वीडियो को अपने recommended  में फिर से दिखाना शुरू कर देता है। जिसके कारण आपके वीडियो पर व्यूज़ काफी संख्या में बढ़ने लगते हैं।

Step-6 Comments का Reply करें. 

Youtube par views badhane ka tarika जो की आपको पता है लेकिन इतना ध्यान नहीं देते। यदि आप यूट्यूब पर हैं तो आपको कभी भी अपनी टिप्पणियों को ignore नहीं करना चाहिए। क्यों हर बार कोई YouTube उपयोगकर्ता आपके वीडियो पर टिप्पणी करता है। ऐसा इस मकसद से किया गया है कि आप उसके कमेंट का जवाब देंगे। लेकिन फिर आप उनकी comments को नजरअंदाज कर देते हैं। तो आप भी अपने सब्सक्राइबर्स खो सकते हैं। youtube views kaise badhaye free में तो आपको कभी भी comments को ignore नहीं करना चाहिए बल्कि उनका जवाब देना चाहिए।

इसीलिए हर यूट्यूब यूजर हमारे वीडियो पर कमेंट करता है या हमसे कोई सवाल पूछते  है तो इसका हमें सही जवाब देना होता है।  ऐसा करने से यूजर्स आपसे खुश हो जायेंगे। और आपका वीडियो अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ share करेंगे । इससे आपके व्यूज और सब्सक्राइबर्स भी बढ़ने लगेंगे। youtube mein views kaise badhaen इसके लिए आपको अपने सभी users के comments का सही जवाब देना चाहिए और उनसे interact करना चाहिए।

Step-7 अपनी Videos का Attractive Thumbnails बनाएं. 

Youtube par apne views kaise badhaye का सबसे आसान और सीधा तरीका है अपनी videos के thumbnails को आकर्षक बनाने का। वैसे थंबनेल के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे।  अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं। एक साफ़ और आकर्षक थंबनेल आपके YouTube चैनल को आगे बढ़ाने और बढ़ावा देने में बहुत मदद करता है। यूट्यूब थंबनेल एक वीडियो का कवर फोटो है। जिसमें हम वीडियो के थंबनेल के जरिए बताते हैं कि इसमें क्या जानकारी है। एक अच्छी आकर्षक थंबनेल की मदद से यूट्यूब पर हमारे वीडियो की ranking  के साथ-साथ क्लिक भी आने लगती हैं।  इसलिए हमें अपने वीडियो के अनुसार ही थंबनेल बनाना चाहिए।

हालाँकि, कुछ  लोग इस तरह से अपने थंबनेल बनाते हैं की वीडियो में दी गई जानकारी से thumbnails बिलकुल मेल नहीं खाते।और यह YouTube के community guidelines के खिलाफ है। जिससे यूट्यूब आपके वीडियो को डिलीट भी कर सकता है। और इस गलती की वजह से आपको बहुत से dislikes भी मिल सकते है। जो की चैनल की ग्रोथ के लिए अच्छा नहीं है। तो इसीलिए youtube par views kaise badhaye free में इसके लिए thumbnails को आकर्षक और वीडियो से मेल खाता हुए बनाये।

Step-8 Trending Topic पर वीडियो बनाएं.

यूट्यूब में व्यूज कैसे बढ़ाए इसके लिए आपको थोड़ा strategic होना होगा। जैसा कि आप जानते हीं हैं जो नए YouTube निर्माता होते हैं। वह शुरू से ही ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर अपने वीडियो बनाते हैं। जिसके चलते उन्हें कम ही व्यूज आते हैं लेकिन थोड़े बाद से काफी संख्या में व्यूज आने शुरू हो जाते हैं।

यूट्यूब पर व्यूज और सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ाने के लिए। सबसे अच्छा तरीका ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाना है। ट्रेंडिंग का मतलब है कि हम कुछ खास विषयों पर वीडियो बनाएंगे। जो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टाइप की हैं। और आज के समय में हर किसी के पास अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। जिससे हम जान सकते हैं कि कौन सी चीजें और टॉपिक ट्रेंड में हैं। गूगल ट्रेंड्स की एक वेबसाइट है जिसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि कौन सा टॉपिक ट्रेंड में है। तो आप youtube mein views kaise badhaen के लिए ज़्यादातर ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाये।

अंतिम शब्द

जैसा कि हमने youtube par view kaise badhaye in hindi में  काफी चर्चा की है। इसे फॉलो करने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं तब भी आपके यूट्यूब व्यूज नहीं बढ़ रहे हैं। तो इसका भी हमने समाधान ढूंढ लिया है।

हमारी कंपनी FollowerBar एक सोशल मीडिया सेवा प्रदाता है। हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं तो आप buy Youtube Views India ले सकते हैं। इसके अलावा  हम आपको कम कीमत पर सभी सोशल मीडिया सेवाएं देते हैं। ताकि आप आसानी से सेवा का लाभ उठा सकें। आज हम आपको बता रहे हैं कि पेड तरीके से यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं। इसे लेने के बाद आप आसानी से सीख सकेंगे कि youtube video pe views kaise badhaye

तो अगर आप भी हमारी कंपनी से संतुष्ट हैं। और इस बात में रुचि रखते हैं कि अपने यूट्यूब चैनल के लिए यूट्यूब में व्यूज कैसे बढ़ाए। आप सही जगह पर आए है। आपको बस ऑनलाइन जाना होगा और हमारी साइटों से संपर्क करना होगा।

Tags:
0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Log in with your credentials

Forgot your details?