YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Shorts का सही से इस्तेमाल करके Paise कमा Sakte है, लेकिन उसके लिए हमें यह सीखना होगा की YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye? Aur यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? इस लेख में हमने आपको YouTube Shorts क्या है यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए के कुछ तरीके बताये है। इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़िए तभी आपकी समझ आएगा!

अगर आपको Reels और TikTok की तरह छोटे छोटे वीडियो बनाना पसंद है, तो 2023 में अवसर है YouTube से पैसे कमाने का!

हलाकि YouTube ने Shorts Video Creators के लिए 100 Million Dollars का Shorts Fund लांच किया था। लेकिन अब 2023 में YouTube shorts monetization update को पूरी तरह से लॉन्च कर दिया गया है। जिससे Shorts Video Create करने वाले यूजर भी आसानी से यूट्यूब से कमाई कर पाएंगे।  

YouTube Shorts Channel को Monetize करने के लिए आपको YouTube shorts monetization requirements को पूरा करना होता है। वह क्या है, इसके बारे में जानने के लिए आपको YPP को समझना होगा जो की YouTube Partner Program होता है जो की YouTube Creators को Monetization और संसाधनों तक अधिक पोहच प्रदान करता है।  

तो चलिए शुरू करते है की YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye | यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए। ताकि आप भी आसानी से short fund kitne views par milta hai के बारे में पता लगा सके। 

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye | यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए के कुछ ख़ास तरीके नीचे बताये गए है :

#1 Shorts Fund के ज़रिये पैसे कमाए

YouTube Shorts Fund 

YouTube Shorts Se Paise कमाने का तरीका YouTube Shorts Fund है, जो की YouTube उन्ही Creators को देता है। जिनका शॉर्ट्स वीडियो के अंदर बहुत अच्छी संख्या में Views आते है, और अच्छा परफॉर्म करता हैं। और YouTube Audience उस shorts वीडियो के साथ अधिक engage होती है। 

YouTube Shorts Fund Kab Milta Hai जब हम किसी का copy नहीं बल्कि खुद का content create करके Upload करते हैं। YouTube खुद देता है इसमें हमारे हाथ में कुछ नहीं है। जब हमारा कोई Short Video “YouTube Shorts Fund” के लिए Eligible हो जाता है, तो YouTube उस Creator को खुद Shorts Fund का ईमेल भेजता हैं।

हलाकि Email में आपको बताया जाता है की आपको कितने $ यानी Dollars का Shorts Fund मिला हैं, यूट्यूब के उसी Email में आपको Claim Fund का आप्शन मिलेगा, जिसपर click करने के बाद आप अपने Bank Account में Claim Transfer कर सकते हो।  

#2 Affiliate Marketing के ज़रिये पैसे कमाए

Affiliate Marketing

Youtube Shorts Channel से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Affiliate Marketing भी है। जिसमे आप YouTube Shorts द्वारा किसी भी Affiliate प्रोडक्ट को आसानी से promote कर सकते है, हलाकि जिन लोगों को Affiliate Marketing के बारे में नहीं पता तो उन्हें बता दूँ की

Affiliate Marketing में हम वो मार्केटिंग करते है जिसमे आपको किसी Company के Product को Link के द्वारा बिकवाना होता है जब कोई व्यक्ति आपके दिए हुए Link पर Click करके उस Product को खरीदता है तो कंपनी आपको उसका कमीशन देती है जिसको हम Affiliate Marketing कहते है। 

#3. लोगों को अपनी Services देकर 

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye के लिए आप लोगों को अपनी Services देकर आसानी से पैसे कमा सकते है। जैसा की आपको पहले बताया गया है की YouTube Shorts की पहुंच बहुत ज़यादा होती है जिसमे खुद यूट्यूब Shorts वाले फीचर का प्रमोशन करने में लगा हुआ है इसलिए अगर आपके पास कोई ऐसी सर्विस है जिसे आप लोगो के साथ बेचना पसंद करते है तो आप YouTube Shorts क्रिएट करके आसानी से ऐसा कर सकते है।  

उदाहरण के लिए: अगर आप body fitness बनाने के बारे में अच्छे से जानते है, तो आप उसके बारे में लोगो के लिए Tips & Tricks बता सकते हैं। और आप इसके साथ यह भी mentioned कर सकते है की अगर किसी को पूरा course चाहिए तो वो आपसे संपर्क कर सकता है। इसके लिए आप अपने चैनल के अबाउट सेक्शन में डिटेल्स डाल सकते है। 

#4. Merchandise selling करके

 यह तरीका भी आपको YouTube Shorts के माध्यम से पैसा कमाने में मदद करता है, जिसमे आप अपने subscribers और viewers को अपने ऑनलाइन products बेच सकते हो।  

इसके लिए बस आपको YouTube के Merchandise Platforms पर मौजूद अपनी need के अनुसार प्रोडक्ट को design करके आसानी से उसको Merchandise Section में Add कर सकते हैं।

और अगर कोई subscriber या viewer आपके दिए गए product को खरीदता है तो YouTube स्वयं उस Product का निर्माण करेगा और उसे आपके Customer तक पहुंचाएगा। ऐसा करके आप आसान से YouTube Shorts से पैसे कमा सकते है।

#5. Google Adsense से कमाए

आप YouTube में Google Adsense के लिए तब लायक होते है जब आपका channel monetize हो जाता है। फिर YouTube आपकी videos पर Ads Run करना शुरू कर देता है जिसका पैसा आपको दिया जाता है। 

हलाकि YouTube Shorts वाले फीचर में पहले ऐसा नहीं था, लेकिन YouTube Short Update 2023 के अनुसार YouTube Shorts को monetize करने के लिए 90 दिनों में आपको 10 Million Public Shorts Views को पूरा करना होगा तब जाके आप Shorts वीडियो से पैसे कमा पाएंगे। 

#6. ब्रांड डील और Sponsorship

Brand Sponsorship से आप आसानी से YouTube Shorts Video से पैसे कमा सकते हैं। इसमें जब कोई Branded Company आपको sponsored करती है तो वो आपसे आपकी Short Video में अपने Product का Advertisement करवाती है जिसके बदले वो आपको पैसे देते है। 

यह Product कुछ भी हो सकता है जैसे Market में नई HeadPhones आयी है तो उसका Advertisement कंपनी अपनी हिसाब से कराती है 

#7 Cross Promotion करके

यदि आपके पास एक blog वेबसाइट है तो आप वहा के Google Adsense से भी पैसे कमा सकते है हलाकि इसके लिए आपके YouTube Channel पर traffic और engaging audience होनी चाहिए। 

अगर ऐसा है तो आपको अपने YouTube Channel से अपने blog को connect करना है और अपनी YouTube ऑडियंस को वहा भेजना है। और इस तरह से  Cross Promotion करके आप ब्लॉग से भी पैसे कमा पाएंगे। 

#8 Real Subscribers प्राप्त करें 

अगर आपके YouTube Shorts वाले Channel पर भी Subscribers नहीं बढ़ रहे है तो आप Real Subscribers वाली service का इस्तेमाल करके आसानी से YT Subscribers को अपनी need के अनुसार बढ़ा सकते है 

उसके लिए आपको Buy YouTube Subscribers वाली service को अपने Channel के लिए लेना है जिसके बाद आपके Real Subscribers बढ़ना शुरू हो जाते है जिससे आप आसानी से YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीको से पैसा कमा पाते है। 

Tags:
0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Log in with your credentials

Forgot your details?