Instagram Par Likes Kaise Badhaye 2022

 

Aaj ham aapko btayenge Instagram Par Likes Kaise Badhaye. जैसा की आप सब जानते है की Instagram एक पॉपुलर social media platform है जो आपको हर तरह से satisfy करता है। 

 

हमने आपको पिछले blog में Instagram par views kaise badhaye के बारे में बताया था। अगर आपका वो blog missed हो गया हो तो आप नींचे Read More वाले link पर click करके post को पढ़ कर अपने views को बढ़ा सकते हैं। 

 

तो आप ऊपर दिए गए Title को देख कर समझ ही गए होंगे की आज हम आपको Instagram me likes kaise badhaye 2022 के बारे में बताएँगे। जिसको जानने के बाद आप आसानी से अपने Instagram account में likes को बढ़ा सकते है। लेकिन हमने आपको इस पोस्ट में organically और paid दो तरीके बताये है। Instagram पर likes बढ़ाने के ताकि आपको कोई problem ना हो।  

 

Instagram par likes kaise badhaye ke kuch asaan tarike niche diye gaye hai:

 

  1. Daily post करें। 

 

आप जानते ही होंगे की किसी भी social media platform में अगर आपको अपने account को grow करना है। तो आपको उसके लिए सही तरीके से मेहनत करने की ज़रूरत पड़ती है। 

 

उसी तरह से Instagram में हम अपनी post पर likes को बढ़ाना चाहता है। तो आपको अपने Instagram account में लगातार कुछ न कुछ ज़रूर post करना चाहिए। जिससे हमारी post के ज़रिये से हमारे Instagram accounts पर engagements आने लगती है। इससे हमारे post पर likes भी increase होने लगते है। 

 

अगर आप महीने में एक बार अपने Instagram account में post करते है। तो इससे हमारे account पर फर्क पढता है इससे हमारा post level भी कम होने लगता है। और हमारे Instagram पर likes आने की संख्या भी कम हो जाती है। 

 

  1. Affective post डालें। 

 

अगर हम कम समय में Instagram पर अधिक मात्रा में likes पाना चाहते है। तो इसके लिए आपको daily पोस्ट करने के साथ साथ अपनी post को Attractive और Affective पोस्ट डालना चाहिए। ताकि जब लोग आपकी post को अपनी feed में देखे तो कुछ समय रुके और आपकी post को ख़ुशी से लाइक करे। तभी आप अपने Instagram पर ज़ायदा संख्या में likes को पा सकते है। हमें Attractive और affective पोस्ट के लिए इंस्टाग्राम पर HD photos और हाई quality videos का यूज़ करना चाहिए। 

 

  1. Hashtags (#) का सही use करे। 

 

जैसा की आप सब जानते है की सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में hashtags एक ऐसा अस्त्र है। जो आपकी post और video को नयी audience के पास पोहचाने की ताकत रखता है। इसलिए जब भी हम Instagram पर अपनी कुछ भी post और video को upload करे। तो हमें Hashtags का इस्तेमाल सही तरह से करना चाहिए। क्युकी कुछ लोग अपनी post की category के हिसाब से hashtags नहीं लगाते है। और यही वजह है जिससे उनकी post पर likes नहीं आते है। 

 

इंस्टाग्राम के नए updates में अब हम सिर्फ एक post में 30 hashtags को यूज़ कर सकते है। जब आप अपने Instagram में post को upload करते है। तो वहा आपको caption में ही hashtags लगाने का option मिलता है। जब आप कोई भी hashtag type करते है तो आपको Instagram नीचे एक Hashtag की लिस्ट दिखा देता है। जिससे आप अपनी need के अनुसार hashtags को चुन सकते है। 

 

  1. Instagram पर paid ads चलाए। 

 

अगर हम अपने इंस्टाग्राम में कम समय में ज़यादा संख्या में likes पाना चाहते है। तो आप Instagram पर paid ads चलाकर अपनी post पर लाइक्स  increase कर  सकते है। Instagram पर paid ads चलाना एक बेहतरीन तरीका है। अपने इंस्टाग्राम account को grow करने का आसान तरीका है। मगर इसमें आपके पास जितना बजट होगा उतनी ही engagements और likes हमें मिलते है। 

 

  1. Instagram account को public रखें। 

 

बहुत से लोग अपने अकाउंट की privacy के कारण अपने Instagram अकाउंट को private कर देते है। जिससे कोई भी यूजर अगर आपके account पर आएगा तो वो कुछ नहीं देख पायेगा ऐसा करने के लिए उसे आपको follow करना होगा। तब आप उसकी request को accept करेंगे फिर आपको उसके Instagram account में पोस्ट show होंगी। 

 

लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए अगर हम अपने इंस्टाग्राम पर likes इनक्रीस करना चाहते है। तो आपको अपना Instagram account को public रखना होगा। अगर कोई यूजर आपकी post को like करता है। तो वो आपके account में भी visit करता है अगर आपने अपना account private किया होगा तो वो निराश हो सकता है। क्युकी कुछ यूजर बस आपकी post लाइक करने में Interested होते है फिर वो आपको follow नहीं करेंगे। 

 

  1. अपनी post को social media पर शेयर करें। 

 

जैसा की आप सब जानते है की जब हम अपनी post को Instagram पर upload कर देते है। तब हमें ऐसा लगता है की अब हमारी post पर likes आने लगेंगे लेकिन हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए। इंस्टाग्राम की तरह अन्य social media पर हमें अपनी content पोस्ट को share करना चाहिए। आप facebook और youtube पर और भी अन्य सोशल मीडिया platform पर share करनी चाहिए। इससे आपके अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी आपके friends और followers आपकी वही post देखेंगे इससे भी आपको बहुत फायदा मिलेगा। 

 

  1. अपने  followers से बातें करें। 

 

अगर आप अपने Instagram पर likes के साथ साथ followers increase करना चाहते है। इसके लिए आपको अपने Instagram followers से बातें करनी चाहिए। साथ ही उनसे उनके interest के बारे में राय लेनी चाहिए। ऐसा करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा। इससे आपके followers आपकी post को ज़यादा से ज़ायदा share करेंगे। और आप उनसे अपनी story भी लगवा सकते है और आपके likes और followers खुद ही increase होने लगेंगे। 

 

Read More:  इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये

 

निष्कर्ष

 

जैसा की हमने आपको organically Instagram par likes kaise badhaye के बारे में बताया जो की आपके Instagram account के लिए काफी important है। जब तक आपके Instagram पर likes नहीं आएंगे। तब तक आप अपने Instagram account को grow नहीं कर सकते है। तो अब बात करते है की paid तरीके से हम अपने Instagram likes kaise badhaye । 

 

तो अगर आपको Instagram par likes kaise badhaye पेड तरीके से जानने में interested है। तो आप सही जगह आये है आपको बस हमारी company से online contact करना है और आप हमसे buy Instagram likes India ले सकते है। 

 

0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Log in with your credentials

Forgot your details?